
TNIS
सूरजपुर : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक सोनी के निर्देशन में उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री रवि सिंह, श्री कोण्डा चलमा रेड्डी प्रभारी अधिकारी एनआईसी, सीटाॅपस नोडल अधिकारी एवं समस्त सेक्टर अधिकारियों का विडियों काॅन्फ्रेंस के माध्यम से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय रायपुर द्वारा आज 27 मार्च 2019 को सीटाॅपस एप्पलीकेशन का प्रशिक्षण दिया गया।
विडियों काॅन्फ्रेंस प्रशिक्षण में बताया गया कि इस एप्प के माध्यम से मतदान दल की ट्रेकिंग, मतदान दिवस की मतदान से संबंधित ट्रेकिंग किया जाता है।
इस एप्प का उपयोग सेक्टर अधिकारी, रुट अधिकारी एवं पिठासीन अधिकारियों द्वारा किया जाना है। सेक्टर अधिकारी द्वारा अपने सेक्टर से संबंधित समस्त मतदान केन्द्रों का कैसे ट्रेकिंग किया जाता है, इस एप्प में एसओएस सुविधा है जिससे सेक्टर, रुट एवं पीठासीन अधिकारियों का गाड़ी खराब होने की समस्या, मेडिकल, पोलिस सहायता प्राप्त हो सकेगी। जिले एवं एआरओ को डेस्कटाॅप के माध्यम से ट्रेकिंग करने की सुविधा प्रदाय की गई है जिससे कुल पीठासीन की उपस्थिति, पीठासीन की वर्तमान स्थिति, सीआरसी मतदान दिवस को दो-दो घंटे की रिपोर्टिंग आसानी से प्राप्त हो सकेंगी।