
TNIS
सूरजपुर : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक सोनी एवं पुलिस अधीक्षक श्री जी0एस0 जायसवाल के साथ आज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु प्रथम रेण्डमाईजेशन के बाद विधानसभा क्षेत्र प्रेमनगर (4), भटगांव (5) एवं प्रतापपुर (06) के इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों का जायजा लेते हुए अपर कलेक्टर श्री के0पी0 साय, एस0डी0एम0 भैयाथान श्रीमती ज्योति सिंह, एस0डी0एम0 प्रतापपुर श्री सी0एस0 पैकरा, डीप्टी कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र शर्मा, तहसीलदार श्री नंद जी पाण्डेय एवं नायब तहसीलदारों के समक्ष विधानसभावार इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों को सुरक्षित एवं व्यवस्थित रखा गया।