हाशिम खान
सूरजपुर : रामानुजनगर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गणेशपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवें दिन योगाभ्यास से शुरू होकर ग्राम पंचायत परमेश्वरपुर के नवापारा मोहल्ले में मतदाता जागरूकता रैली, स्वच्छता रैली से के स्वयंसेवकों द्वारा एनएसएस के स्वयंसेवकों द्वारा निकल गई। स्वयंसेवकों द्वारा दीवार लेखन का कार्य भी किया गया। मोहल्ले में स्थित हैंडपंप में सोख्ता का निर्माण किया गया तथा प्लास्टिक एवं अपशिष्ट पदार्थों को एकत्रित कर जलाकर नष्ट किया गया। इसके पश्चात शिविर स्थल में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गणेशपुर के स्वास्थ्य कार्यकर्ता कमल कुशवाहा एवं अनुराग रवि के द्वारा स्वयं सेवको एवं ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण में 76 लोगों का परीक्षण एवं दवा वितरण किया गया साथ ही सिकल सेल से पीड़ित कुछ लोगों की जांच हेतु जिला अस्पताल सूरजपुर में जांच करवाने की बात कही गई। विश्वास प्रशिक्षण में मुफ्त में दवा वितरण भी किया गया, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम प्रभारी सुदीप कुमार शर्मा के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीणों में मतदाता जागरूकता, स्वच्छता के प्रति सक्रिय दिखे इस शिविर को संचालित करने में ग्राम पंचायत परमेश्वरपुर की सरपंच श्रीमती फुलेश्वरी टोप्पो, सचिव श्री काशीनाथ राजवाड़े, सरपंच प्रतिनिधि राजेश टोप्पो, ओम प्रकाश साहू, अमरेश, राजेश कुमार चौधरी, श्रीमती डीके राजवाड़े, सत्यनारायण राजवाड़े एवं ग्रामीणों का भरपूर सहयोग प्रदान हो रहा है।