
हासिम खान
सूरजपुर : आज कस्तूरबा गांधी प्रतापपुर बालिका शासकीय विद्यालय प्रतापपुर छात्रों ने समर कैंप का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने प्रशिक्षण लेकर अपने अपने काला ओं का प्रदर्शन किया अधिक से अधिक शिक्षा श्रीमती सुमन सिंह द्वारा यह कार्यक्रम रखा गया था इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष राजकुमारी शिव भजन सिंह मरावी रहे विद्यालय समिति के अध्यक्ष ज्योति महेश जी बीआरसी रमेश शरण सिंह ने भी उपस्थित देखकर बच्चों को प्रोत्साहित किया इस अवसर में सभी बच्चों ने अपने अपने काला का प्रदर्शन किए जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव भजन सिंह मरावी सभी बच्चों से पारी पारी बात किया सभी बच्चों ने अपने-अपने काला प्रदर्शन किए थे सब लोग अपने अपने काला का प्रदर्शन दिखाएं किसी ने बैंजो बजा कर दिखाया किसी ने चित्र बनाकर दिखाया किसी ने अच्छे एक सोच उच्च विचार कब सुनाया और इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव भजन सिंह मरावी सभी बच्चों को आशीर्वाद के स्वरूप में संबोधित करते हुए कहे बेटा आप देश के भविष्य हो आप की के बीच में पढ़कर देश को बचाना है देश के साथ अपने जिले में नाम रोशन करना जिले के साथ ब्लॉक का भी रोशन करना है ब्लॉक के साथ आपके ग्राम पंचायत तथा अपने घर अपने परिवार का भी नाम रोशन करना है आप जब इसी बीच में एक दिन आईएएस अधिकारी बन के आइएगा उस दिन याद करिएगा कि मरावी जी आपने हमें अच्छे से याद है कि जिस कार्य को आप करते हैं वह कार्य को मानव लगन से काम करें ताकि आप उस मंजिल तक पहुंच सके जैसे आप चित्र बनाए हैं महात्मा गांधी के चित्र बनाए हैं और पंडित जवाहरलाल नेहरू का चित्र बनाए हैं तथा कस्तूरबा गांधी विद्यालय का स्कूल का जो चित्र लगा है उसका भी बनाया है यह बनाने में आपको कितने समय लगा है पर आप बना ही दिए इसी प्रकार आपके मन में एक ठोस कदम आना चाहिए कि हमें कलेक्टर बनना है तो हमें कलेक्टर बनना है हमें नेता बनना है तो हमें नेता बनना है एसडीएम बनना है तो हमें एसडीएम बनना है उसके लिए कहीं भी कोई दिक्कत आएगा पढ़ने में लिखने में या आपको कोई प्रताड़ित करता है घर परिवार गांव गली पारा मोहल्ला तो आप मेरा नंबर लिखो आपके साथ में खड़ा हूं कोई पढ़ना चाह रहा है और कोई माता-पिता ने जबरदस्ती शादी के लिए प्रेरित कर रहा है उस स्थिति में मैं आप लोगों को बढ़ाने में मदद करूंगा क्योंकि आपको भी यह समझना है कि हमें सिर्फ पढ़ाई करना है और कोई काम नहीं सभी बच्चों ने बहुत ही दिल से खुश हुए जोरदार ताली मार के स्वागत किए और बच्चों ने कहे कभी-कभी आते रहिएगा सर बहुत अच्छा लगा हमें ऐसा मारी सुनकर श्री मरावी जी कहे कभी-कभी नहीं मैं आप लोगों के साथ हमेशा खड़ा हूं और रहूंगा आप हमारे देश के हमारे घर के हमारे जिले के हमारे प्रदेश के आप भविष्य और चलाने वाले कर्मठ में से एक गिनती आते हैं मैं मैं आपके साथ हूं माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष राज कुमारी मरावी जी आपके साथ खड़े हैं और आगे भी रहेंगे इस दौरान कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष भजन सिंह मरावी सेवादल के ब्लॉक अध्यक्ष श्री कुंदन मिश्रा कस्तूरबा गांधी के अधीक्षक देव मन मैडम तथा समस्त बच्चों का पालक लालू खान उपस्थित रहे