
आरंग : जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के साथ गठबंधन करके चुनावी मैदान में उतरी बसपा पार्टी से आज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने आरंग में चुनावी सभा को संबोधित किया उन्होंने कहा कि इस चुनाव में बहुजन समाज पार्टी और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ की गठबंधन पूर्ण बहुमत हासिल करेगी और अगर चुनाव में बसपा-जकांछ गठबंधन को बहुमत नहीं मिला तो कांग्रेस अथवा भाजपा के साथ न जाकर विपक्ष में बैठना पसंद करेंगे। इससे पहले मायावती जैजैपुर में आम सभा को संबोधित करते हुए भाजपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और दोनों ही राजनीतिक दल को आरक्षण विरोधी बताया। उन्होंने डॉ. भीमराव अंबेडकर को याद करते हुए कहा कि कांग्रेस बाबा साहब को भारत रत्न भी नहीं देना चाहती थी। बसपा सुप्रीमो ने मुस्लिम और धार्मिक अल्पसंख्यक समुदाय को आरक्षण देने का वादा किया।