कांकेर : कांकेर के चारामा थाना अंतर्गत पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले एक आरोपी को राजनांदगांव से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने चारामा के अवांरी निवासी चंदन सिन्हा से स्वास्थ्य विभाग में वार्ड ब्वॉय की नौकरी दिलाने के नाम पर 70 हजार रुपये की ठगी को अंजाम दिया था।
थाना प्रभारी जितेन्द्र गुप्ता ने बताया कि मुख्य आरोपी धीरज घोड़ेसवार को कब्जे में लेकर पूछताछ की गई। जिसमें आरोपी ने बताया कि लालच में ठगी को अंजाम दिया था। उसने बताया कि चंदन सिन्हा और उसके भाई दीपचंद सिन्हा की नौकरी लगाने के नाम पर उसने चंदन सिन्हा से 70,000 रुपये की ठगी की थी। आरोपी के पास से 2000 रुपये नकद और एक मोबाइल जब्त किया गया है। आरोपी धीरज घोड़ेसवार को आज गिफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।