
रायपुर : नारायणी साहित्य अकादमी एवं चरामेति एजुकेशन रिसर्च एन्ड ट्रेनिंग इन्स्टीट्यूशन फोर यूथ (चरामेति फाउंडेशन) के संयुक्त तत्वावधान में महाराष्ट्रीयन तेली समाज भवन, अश्वनी नगर के पास स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में शाला के छात्रों को कापी, पेन्सिल, पेन, रबर, शार्पनर, कलर पेन्सिल आदि लेखन सामग्री वितरित करने का कार्यक्रम रखा गया है। इस अवसर पर शाला के कुछ छात्र कविताओं का पाठ भी करेंगे। इस कार्यक्रम में चरामेति फाउंडेशन के सदस्यों के अतिरिक्त शहर के वरिष्ठ साहित्यकार श्री गोपाल सोलंकी जी, डॉ. मृणालिका ओझा, श्री सुरेश सिंह ठाकुर, सी. एस. रघुनाथन आदि भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम विवरण
दिनांक- 22/12/2018,
शनिवार
समय- दोपहर 01 बजे से
स्थान- महंत लक्ष्मी नारायण दास शासकीय प्राथमिक शाला,
कामरेड सुधीर मुखर्जी वार्ड,
देना बैंक के सामने,
महाराष्ट्रीयन तेली समाज भवन के पास,
अश्वनी नगर,
रायपुर (छत्तीसगढ़)