प्रभात महंती
पुलिस अधीक्षक महासमुंद श्री राजेश कुकरेजा (IPS) के मार्गदर्शन मे गांजा तस्करो पर महासमुंद पुलिस की बडी कार्यवाही
50 किलोग्राम गांजा के साथ 06अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार
बोलेरो वाहन के छत पर बने विशेष चेम्बर से 50 किलोग्राम मादक पदार्थ जप्त
महासमुंद : श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय महासमुंद श्री राजेश कुकरेजा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश राव द्वारा समस्त थाना चौकी प्रभारीयो को जिले मे अवैध गांजा के परिवहन पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था जिस पर श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री अभिषेक केसरी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी थाना सिंघोडा द्वारा आज दिनांक 05/02/2024 को मुखबीर सूचना पर उडिसा की ओर से आने वाली संदिग्ध वाहन चेकिंग किया जा रहा था.
चेकिंग दौरान उडिसा से छत्तीसगढ की ओर आ रहे है एक सिल्वर कलर की बोलेरो कार क्रमांक MP 09 FA 1779 को रोका गया जिन्हे नाम पता पूछने पर अपना नाम 01- मानसिंह राजपूत पिता कालू सिंह राजपूत उम्र 34 साल साकिन मकान नंबर 32 वार्ड नंबर 11 ग्राम देहरिया थाना सुसनेर जिला शाजापुर मध्यप्रदेश 02- मुकेश मालवी पिता प्रभूलाल मालवी उम्र 26 साल साकिन मकान नंबर 116 वार्ड नंबर 09 ग्राम देहरिया थाना सुसनेर जिलाशाजापुर मध्यप्रदेश 03- मोहनलाल जमादार पिता मोतीलाल जमादार उम्र 57 साल साकिन ग्राम देहरिया थाना सुसनेर जिला शाजापुर मध्यप्रदेश 04- नटवर कावल पिता बालूसिंह कावल उम्र 27 साल साकिन बोरखेडी थाना सुसनेर जिला शाजापुर मध्यप्रदेश 05 – पीरूलाल पुजारी पिता मोतीलाल पुजारी उम्र 37 साल साकिन मकान नंबर 38 वार्ड नंबर 09 ग्राम डोंगरगांव थाना सुसनेर जिला शाजापुर मध्यप्रदेश 06- प्रेमसिंह राजपूत पिता रोड सिंह राजपूत उम्र 31 साल साकिन साकिन ग्राम देहरिया थाना सुसनेर जिला शाजापुर मध्यप्रदेश का रहने वाला बताये.
जिन्हे पूछताछ करने पर गोलमोल जबाब देने लगे दोनो के जबाब मे भिन्नता पाये जाने से कडाई से पूछताछ करने पर बोलेरो कार क्रमांक MP 09 FA 1779 के छत मे बने विशेष चेम्बर के अंदर गांजा रखकर परिवहन करना स्वीकार किया जिसकी तलाशी लेने पर50 पैकेट मे कुल 50 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा खाकी रंग के टेप से टेपिंग किया हुआ रखा मिलने से आरोपीयो के विरूद्ध थाना सिंघोडा के द्वारा एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो के तहत विधिवत कार्यवाही कर
आरोपी
01- मानसिंह राजपूत पिता कालू सिंह राजपूत उम्र 34 साल साकिन मकान नंबर 32 वार्ड नंबर 11 ग्राम देहरिया थाना सुसनेर जिला शाजापुर मध्यप्रदेश
02- मुकेश मालवी पिता प्रभूलाल मालवी उम्र 26 साल साकिन मकान नंबर 116 वार्ड नंबर 09 ग्राम देहरिया थाना सुसनेर जिलाशाजापुर मध्यप्रदेश
03- मोहनलाल जमादार पिता मोतीलाल जमादार उम्र 57 साल साकिन ग्राम देहरिया थाना सुसनेर जिला शाजापुर मध्यप्रदेश
04- नटवर कावल पिता बालूसिंह कावल उम्र 27 साल साकिन बोरखेडी थाना सुसनेर जिला शाजापुर मध्यप्रदेश
05 – पीरूलाल पुजारी पिता मोतीलाल पुजारी उम्र 37 साल साकिन मकान नंबर 38 वार्ड नंबर 09 ग्राम डोंगरगांव थाना सुसनेर जिला शाजापुर मध्यप्रदेश
06- प्रेमसिंह राजपूत पिता रोड सिंह राजपूत उम्र 31 साल साकिन साकिन ग्राम देहरिया थाना सुसनेर जिला शाजापुर मध्यप्रदेश
के कब्जे से 50 पैकेट मे भरा हुआ कुल50 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त किया गया है।
नाम आरोपी
01- मानसिंह राजपूत पिता कालू सिंह राजपूत उम्र 34 साल साकिन मकान नंबर 32 वार्ड नंबर 11 ग्राम देहरिया थाना सुसनेर जिला शाजापुर मध्यप्रदेश
02- मुकेश मालवी पिता प्रभूलाल मालवी उम्र 26 साल साकिन मकान नंबर 116 वार्ड नंबर 09 ग्राम देहरिया थाना सुसनेर जिलाशाजापुर मध्यप्रदेश
03- मोहनलाल जमादार पिता मोतीलाल जमादार उम्र 57 साल साकिन ग्राम देहरिया थाना सुसनेर जिला शाजापुर मध्यप्रदेश
04- नटवर कावल पिता बालूसिंह कावल उम्र 27 साल साकिन बोरखेडी थाना सुसनेर जिला शाजापुर मध्यप्रदेश
05 – पीरूलाल पुजारी पिता मोतीलाल पुजारी उम्र 37 साल साकिन मकान नंबर 38 वार्ड नंबर 09 ग्राम डोंगरगांव थाना सुसनेर जिला शाजापुर मध्यप्रदेश
06- प्रेमसिंह राजपूत पिता रोड सिंह राजपूत उम्र 31 साल साकिन साकिन ग्राम देहरिया थाना सुसनेर जिला शाजापुर मध्यप्रदेश
जप्त संपत्ति
01- 50 पैकेटो मे खाकी रंग के टेप से टेपिंग हुआ 50किलोग्राम नमीयुक्त अवैध मादक पदार्थ जैसे गांजा कीमती करीबन 250000 रूपये।
02- घटना मे प्रयुक्त घटना मे प्रयुक्त एक सिल्वर कलर की बोलेरो कार क्रमांक MP 09 FA 1779 जिसका इंजन नंबर GA84K13827 कीमती 300000 रूपये।
3- 06 नग मोबाईल कीमती 51000 रूपये नगदी रकम 5000 रूपये कुल जूमला कीमती 2856000 रूपये।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिंघोडा अमित शुक्ला, सउनि लक्ष्मण साहू आरक्षक क्रमांक 799 बीरेन्द्र बाघ, 517 रोहित सिदार, 894 मधुमंगल साहू का सराहनीय योगदान रहा।