रायपुर

अम्बेडकर अस्पताल में हो रहा ग्रामीण मरीजो के इलाज में भेदभाव, परिजनों ने इलाज में कोताही बरतने का आरोप लगाया

अम्बेडकर अस्पताल में हो रहा ग्रामीण मरीजो के इलाज में भेदभाव, परिजनों ने इलाज में कोताही बरतने का आरोप लगाया

          अम्बेडकर अस्पताल में हो रहा ग्रामीण मरीजो के इलाज में भेदभाव। दो सप्ताह बाद भी नहीं हो रहा उपचार। परिजनों ने इलाज में कोताही बरतने का आरोप लगाया। 

रायपुर : ग्रामीण क्षेत्रों से गंभीर एक्सीडेंट इलाज के लिए गये राजधानी रायपुर के अम्बेडकर अस्पताल में गये मरीजो का बुरा हाल है, परीजनो को बाहरी मेडिकल दवाइयों से इलाज कराना पड़ रहा है। बिलासपुर के करनकापा से एक्सीडेंटल केस सुखराम साहु / धरम साहु  35 वर्ष अम्बेडकर अस्पताल रायपुर dks बिल्डींग के आईसीयू  बेड नम्बर 2 में लगभग दो सप्ताह पहले एडमिट किया गया था परिजनों ने बताया बिलासपुर में इलाज के दौरान सुखराम बात कर था परन्तु रायपुर सिफ्ट करने के बाद वह किसी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं कर रहा है ।परिजनों ने बताया इलाज में ग्रामीण मरीजों के साथ अनदेखी किया जाता है । उन्हे बाहर मेडीकल से दवाइयां लाना पड़ रहा है । ऐसे में सरकार की ग्रामीण परिवार के सुविधा के लिए दिये सारी योजनाएं धूल खाती नजर आ रही है । इस विषय में अस्पताल प्रमुखों द्वारा विशेष ध्यान देने की बात की परन्तु परिजनों ने दो सप्ताह से कोई परिवर्तन नहीं होने की बड़ी बातें बताई।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email