
रायपुर : 20 नवम्बर अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस की पूर्व संध्या पर नारायणी साहित्य अकादमी एवं चरामेति फाउंडेशन द्वारा नंदन वन के पास स्थित ग्राम गोमची के एक बगीचे में कार्यरत मजदूरों के बच्चों को नये खिलौने एवं "आओ लिखें क ख ग" तथा "आल इन वन" जैसी बालोपयोगी पुस्तकें उपहार में दी। चरामेति के श्री सुधीर शर्मा ने बताया कि संस्था प्रतिवर्ष इसी तरह गांवों में जाकर निर्धन बच्चों को नये खिलौने एवं दीपावली पर नये कपड़े वितरित करती है। नारायणी साहित्य अकादमी की प्रांतीय अध्यक्ष डॉ श्रीमती मृणालिका ओझा ने मजदूर परिवार की महिलाओं को भी शिक्षित होने की बात कही। यह आयोजन विजय चावडा, प्रगति ओक, एस. जी. ओक, पारूल बेन चावडा, राजेंद्र ओझा, मनीषा असीम डे, मोहित संगतानी, श्री निवास राव, सृष्टि वर्मा, श्री एस.के. तिवारी आदि की उपस्थिति एवं सहयोग से संपन्न हुआ।