
खरसिया : खरसिया नगर में जो शासकीय एवं निजी स्कूल संचालित है। अधिकांश स्कूल मुख्य मार्गो पर स्थित होने के कारण स्कूल प्रारंभ होने एवं छुट्टी होने के दौरान स्कूल में अध्ययनरत छात्र छात्राएं बड़ी संख्या में स्कूल आते है एवं बाहर निकलते है। इस दौरान बच्चों की सुरक्षा हेतु पुलिस की व्यवस्था होनी चाहिए किंतु खरसिया पुलिस द्वारा स्कूलों के आस पास कोई सुरक्षा प्रदान नहीं किये जाने के कारण स्कूली छात्र छात्राओं का भय बना रहता है।
इसमें महत्वपूर्ण यह है कि सेंट जॉन इग्लिस मीडियम स्कूल जो कि खरसिया रायगढ़ मुख्य मार्ग पर स्थित है जिसमें हर समय टेलर, हाइवा एवं अन्य मालवाहक एवं भारी वाहनों का आवा जावी लगा रहता है। जहॉं विगत कुछ वर्ष पूर्व एक बड़ी दुर्घटना घटित हो चुकी है जिसमें एक बच्ची की मौत भी हो गई थी। उसके बाद से उक्त स्थल पर पुलिस द्वारा नो एट्री वाला एवं धीरे चलें वाला बोर्ड लगाकर पुलिस की व्यवस्था की गई थी किंतु विगत कुछ महिनों से पुलिस द्वारा इस स्कूल के पास डयुटी करना बंद कर दिये जिससे स्कूली छात्र छात्राओं के अभिभावकों के मन में डर बना रहता है। जिसके संबंध में युवा भाजपा नेता मोनू केसरी ने पुलिस अधीक्षक रायगढ़ को पत्र लिखकर सेन्ट जान स्कूल के अलावा खरसिया के समस्त स्कूलों को में स्कूल के आगमन एवं छुट्टी के समय पुलिस की डयुटी लगाने की मांग किया है। जिससे स्कूली छात्र छात्राओं के साथ कोई घटना न घटित हो पाये।