
रायगढ़ : बीते दिन खरसिया में स्थित रुकमणी पावर प्लांट के फर्नेस में ब्लास्ट हो गया जिससे 7 मजदूर झुलस गए मीडिया में आई जानकारी के अनुसार खरसिया के ग्राम रानी सागर में स्थित रुकमणी स्टील प्लांट में कल शुक्रवार (15 जून) को शाम करीब 7 बजे फर्नेस में अचानक ब्लास्ट हो गया जिससे मजदूर आग की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गए घायल मजदूरो को खरसिया उपचार के लिए लाया गया था, जिसमें 3 मजदूर की हालत चिंताजनक बनी हुई थी। जिन्हें उपचार के लिए रायगढ़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल रैफर किया गया है।