रायगढ़

स्काउट गाइड छत्तीसगढ़ ने किया मीडिया प्रभारियों की कार्यशाला

स्काउट गाइड छत्तीसगढ़ ने किया मीडिया प्रभारियों की कार्यशाला

हाशिम खान 

मीडिया प्रभारी कार्यशाला में सूरजपुर से शामिल हुए कृष्ण कुमार ध्रुव

सूरजपुर : भारत स्कॉउटस एवं गाइडस छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित राज्य मुख्यालय ने एक अनूठी पहल की। छत्तीसगढ़ राज्य बनने के 24 वर्ष के इतिहास में पहली बार भारत स्कॉउटस और गाइडस छत्तीसगढ़ ने जिला मीडिया प्रभारियों को पत्रकारिता के विभिन्न विधाओं से परिचित करवाने एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। ये पहला अवसर था जब प्रदेश के 33 जिलों के जिला प्रभारियों को प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व न्यू मीडिया में काम करने के गुर सिखाए गए। राज्य स्तरीय मीडिया प्रभारियों की कार्यशाला का उद्घाटन कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति बलदेव भाई शर्मा ने किया। इस अवसर पर श्री शर्मा ने कहा कि स्काउटिंग की शुरुआत से अब तक इसका उद्देश्य सार्थक रहा है। उन्होंने कई उदाहरण देते हुए पत्रकारिता की महत्ता को स्पष्ट किया।

उन्होंने कहा कि इस भागदौड़ भरे जीवन में हमारे अच्छे कार्य लोगों तक पहुंचे, यही इस मीडिया कार्यशाला की सार्थकता है। उदघाटन सत्र की अध्यक्षता भारत स्कॉउटस एवं गाइडस छत्तीसगढ़ के मुख्य राज्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव ने की। डॉ. यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि हम ब्लॉक स्तर तक स्काउटिंग के कार्य व गतिविधियां कर रहे हैं। हम सेवाकार्यों के साथ-साथ बच्चों को संस्कार देने का कार्य भी करते हैं। स्काउट व गाइड के जरिये बच्चों का व्यक्तित्व विकास भी करते हैं। ऐसे बच्चे जो स्काउटिंग में नहीं है या जिनके अभिभावक स्काउटिंग के लाभ नहीं जान पाए हैं, उन तक यह बात पहुंचे। इस हेतु यह कार्यशाला मील का पत्थर साबित होगा। डॉ. यादव ने कहा कि इससे अन्य बच्चे भी स्काउट व गाइड की तरफ आकर्षित होंगे। आपको बता दें कि राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव की पहल पर ही यह कार्यशाला आयोजित की गई।

खबर लेखन के बारीकियों की जानकारी दी गई

मीडिया कार्यशाला में वरिष्ठ पत्रकार मनोज सिंह बघेल ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की कार्यप्रणाली बताया। उन्होंने न्यूज़ चैनल्स में वीडियो व बाइट की महत्ता पर भी प्रकाश डाला। श्री बघेल ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में स्क्रिप्ट छोटी होती है, लेकिन अच्छे विसुअल्स पर जोर दिया जाता है। प्रिंट मीडिया की बारीकियां वरिष्ठ पत्रकार विशाल यादव ने समझाई। उन्होंने कहा कि समाचार का शीर्षक आकर्षक होना चाहिए। प्रिंट में फ़ोटो भी महत्वपूर्ण होता है। वरिष्ठ पत्रकार प्रियंका कौशल ने न्यू मीडिया व डिजिटल प्लेटफार्म की जानकारी दी साथ ही सोशल मीडिया की प्रासंगिकता पर भी प्रकाश डाला।

कार्यशाला में शामिल हुए मीडिया प्रभारी कृष्ण कुमार ध्रुव

स्काउट्स व गाइड्स राज्य मुख्यालय के बूढ़ा तालाब स्थित दफ़्तर में प्रदेश के प्रत्येक जिले से आये हुए 33 जिला प्रभारियों ने भाग लिया साथ ही इस कार्यशाला में भारत स्काउट गाइड सूरजपुर जिला मीडिया प्रभारी कृष्ण कुमार ध्रुव भी शामिल हुए। श्री ध्रुव ने बताया स्काउट गाइड का यह पहला कार्यशाला था जिसमें वरिष्ठ पत्रकारों के द्वारा विज्ञप्ति लिखना, वीडियो शूट करना व अनेक बारीकियों से रूबरू कराया गया जिससे हमारी खबर लेखन में निखार आएगा व काफी मदद मिलेगी। कार्यशाला के बाद स्काउट व गाइड के राज्य सचिव कैलाश सोनी ने आभार माना। कार्यक्रम का संचालन संयुक्त सचिव शिवानी गणवीर ने की। इस अवसर पर राज्य के अन्य पदाधिकारीगण भी मौजूद रहे।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email