
रायगढ़ : जिले के ननसिया गांव स्थित लकड़ी टाल में आज शुक्रवार (14 जून) को तेज आग लग गई जिससे लाखों रुपए के इमारती लकड़ी जलकर खाक हो गई बताया जा रहा है कि आज सुबह करीब 10 बजे टाल में रखे लकड़ियों में आग लग गई और यह तेजी से फैलने लगी इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची तब तक लगभग पूरी लकड़ियां जल कर खाक हो गई थी कहा जा रहा है कि यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगा होगा क्योंकि बिजली आपूर्ति के लिए यहाँ पोल नहीं लगे हैं इसलिए अस्थाई पोल लगाकर उनके सहारे तार लगाए गए हैं।