रायगढ़

प्रेमनगर में युवा खेल उत्सव सम्पन्न, युवाओं ने दिखाई प्रतिभा

प्रेमनगर में युवा खेल उत्सव सम्पन्न, युवाओं ने दिखाई प्रतिभा

हाशिम खान 

विद्यालयीन छात्रों के साथ ग्रामीण युवाओं ने लिया हिस्सा

सूरजपुर : संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण छत्तीसगढ़ रायपुर के पत्र के परिपालन में कार्यालय कलेक्टर खेल एवं युवा कल्याण सूरजपुर के आदेशानुसार प्रेमनगर जनपद एवं शिक्षा विभाग के नेतृत्व में एक दिवसीय युवा खेल उत्सव का आयोजन प्रेमनगर मा. शाला मैदान में किया गया। इस कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि जनपद सदस्य धरम सिंह करियाम के हाथों दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस कार्यक्रम के अध्यक्षता जनपद सीईओ संजय रॉय ने किया। विकास खंड शिक्षा अधिकारी, रामबिलास साहू, बीपीओ रमेश कुमार जायसवाल, मण्डल संयोजक रहमान खान, बालक उ. मा. विद्यालय प्राचार्य विपिन कुमार पाण्डेय, पीएम श्री सेजस प्राचार्य आर. बी. सिंह, पी.ओ. ओम तिवारी, एकलव्य प्राचार्य ठाकुर सिंह के नेतृत्व में सम्पन्न कराया गया।

Open photo

ज्ञात हो कि युवाओं को कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में अधिक से अधिक अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से प्रतिवर्षानुसार की तरह इस वर्ष भी युवा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह उत्सव ब्लॉक, जिला, राज्य स्तर पर आयोजित की जाएगी जिसमें चयनित प्रतिभागियों को 28 वां राष्ट्रीय युवा उत्सव में राज्य के प्रतिभागी दल के रूप में शामिल कराया जाएगा। इसी तारतम्य में द्वय जनपद एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त नेतृत्व में युवा उत्सव का आयोजन मा. शाला मैदान प्रेमनगर में किया गया। इस युवा उत्सव में 13 विधाओं पर कार्यक्रम आयोजित की गई जिसमें 15 से 29 वर्ष तक के विद्यालयीन व ग्रामीण युवा भाग लिए। सभी विधाओं में उत्कृष्ट प्रस्तुतिकरण को प्रथम, द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम के सभी विधाओं में मार्किंग करने अलग अलग प्रभारियों व सहयोगियों की नियुक्ति की गई थी जिनके द्वारा दिये गए मापदंड अनुसार मार्किंग किया गया। इस कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को जिला युवा उत्ससव के लिए चयन किया गया है।

Open photo

जिसमें विज्ञान मेला में पीएम श्री सेजस प्रेमनगर प्रथम, सामूहिक लोकनृत्य से प्रथम ओमकेश्वर टीम, एकल सांग में प्रथम देवेंद्र प्रजापति, एकल नृत्य में एकलव्य विद्यायल से विनीता श्याम, समूह सांग एकलव्य से प्रियांशी एवं साथी, कविता में पीएम श्री सेजस प्रेमनगर से अभिषेक साहू, निबंध लेखन में पीएम श्री सेजस से ली जेक, चित्रकला में ग्रामीण युवा लक्ष्मीपुर से प्रीतम दास रहे। अपने उद्बोधन में जनपद सीओ संजय रॉय ने कहा युवाओं के प्रतिभाओं को सामने लाने के लिए शासन के द्वारा यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। युवा उत्सव में 15 से 29 वर्ष तक के युवाओं को अपने कलाओं को आगे लाने का मंच मिलता है।

Open photo

जानकारी देते हुए इस कार्यक्रम के द्वय मीडिया प्रभारी कृष्ण कुमार ध्रुव व करुणा पटेल ने बताया कि इस युवा उत्सव में युवाओं को अपने अंदर के छुपी कलाओं को बाहर लाने का मंच मिलता है व जिससे युवा प्रोत्साहित होते हैं और आगे कला को अपने कैरियर का हिस्सा बनाते हैं। इस दौरान प्रेमनगर संकुल समन्वयक पुष्पराज पाण्डेय, बालक आश्रम अधीक्षक दिलसाय मरपच्ची, सुरेश गुप्ता, आर०बी० सिह, बंशबहादुर सिंह, कृष्ण कुमार ध्रुव, रूपचन्द्र सिरदार, दिलसाय ध्रुव, मदन सिंह, भास्कर सिंह, अशोक कुमार पाण्डेय, प्रणव साहू, दया सिंह उईके, नर्मदा चौहान, सुधा त्रिपाठी, शमा परवीन, ऐश्वर्या, शिवकुमारी, शिवराज सिंह, रामलल्लु साहू, संतोष कुमार साहू, शांतनु पाण्डेय, पूरन सिंह, असफाक अली,  रावेन्द्र वर्मा, किशुन राम मरावी, सुरेश साहू, राजेश राठौर, सुश्री करुणा पटेल, ज्योति साव, सोनिया कांत, लीना यादव, नम्रता शिक्षक, नरेश कुमार, हरिश्चन्द्र वर्मा, सतीश कुमार साहू,  संतलाल साहू, रामराज सिंह, मुकेश, विमल डुगडुग, स्वाती बरगाह, मार्टिना एक्का, पुष्पा सिंह, आशीष कुमार, नीरा, शिवानी पटेल, सुजाता जायसवाल, उमेश्वर सिंह, अशोक कुमार दुबे, विशेषर बंजारे, विजय साहू, प्रदीप खेस, बालकरन, अशोक कुमार साहू, विक्रम सिंह, प्रियंका सिंह, ब्रजेश ठाकुर, एगेश्वर सिंह, खेमचंद जायसवाल, नोहर सिंह, अशोक कुमार सिंह सहित समस्त युवा उत्सव के प्रतिभागी व विद्यालयीन छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email