छाल कोयला चोरी के उक्त मामले को ठंडा समझना छाल पुलिस प्रशासन और रायगढ़ एसीसीएल प्रबंधक के लिए एक बहुत बड़ी भूल होगी मोनू केसरी भाजपा नेता
छाल कोयला चोरी के मुख्य आरोपी इतिहास अली खान के ऊपर कड़ी कार्रवाई नहीं होने पर बहुत जल्द छाल पुलिस थाना एवं रायगढ़ ए सी सी एल के मुख्य प्रबंधक कार्यालय का घेराव किया जाएगा मोनू केसरी भाजपा नेता
रायगढ़ : विदित हो कि कुछ दिन पूर्व एसईसीएल के छाल खदान से जीएम रोडलाइंस के मालिक इश्तियाक अली के वाहनों को लाखों रूपये का कोयला चोरी करते हुए एसईसीएल के कर्मचारियां ने पकड़ा था जिस पर छाल पुलिस ने कार्यवाही करते हुए जीएम रोडलाइंस के मुख्य कर्मचारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है किंतु अभी तक मुख्य सरगना जीएम रोडलाइंस के मालिक इश्तियाक अली खान के ऊपर कार्यवाही नहीं होना यह बताता है कि पुलिस प्रशासन के मुंह में आरोपी इस्तियाक अली खान ने पेसो का भारीभरकम काला तमाचा मारा है
जिसके संबंध में युवा भाजपा नेता मोनू केसरी ने एसईसीएल प्रबंध्न को कडी कार्यवाही करते हुए जीएम रोडलाइंस को ब्लेक लिस्टेड करने की एवं इश्तियाक अली को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की थी मोनू केसरी ने यह भी कहा कि यदि छाल पुलिस शीघ्र ही मुख्य सरगना को गिरफ्तार नहीं करती है तो छाल थाने का घेराव किया जावेगा। लेकिन आज दिनांक तक ना तो छाल पुलिस ने कोई कार्रवाई की है और ना ही एसीसीएल प्रबंधक ने मुख्य आरोपी इस्तियाक अली खान के ऊपर कोई कार्रवाई की है ट्रांसपोर्टर इश्तियाक अली के रसूख और पैसों के आगे ई सी सी एल प्रबंधन रायगढ़ और छाल पुलिस ने दोनों ने घुटने टेक दिए हैं
भाजपा नेता मोनू केसरी ने एसईसीएल प्रबंधन को सौंपे अपने ज्ञापन पत्र में उल्लेख किया है कि विगत कुछ दिनों पूर्व छाल कोयला खदान में भारी मात्रा में लाखों रूपये कमाने के लिये कोयला चोरी का खुलेआम तस्करी करते हुएखदान से गाडी में कोयला लेकर बाहर निकल रही थी बूम बैरियन के कर्मचारी के सूझबूझ से गाडी निकलने से पहले पकड ली गई जिसमें पुलिस ने कार्यवाही करते हुए कई छोटी मछलियों को गिरफ्तार भी किया था लेकिन इस कोयला चोरी के मुख्य मास्टरमांइड जो कि खदान में पिछले कई सालों से जीएम रोडलाइंस के नाम से एक ट्रांसपोर्ट कंपनी का संचालन करता आ रहा है इस कंपनी के मालिक का नाम इश्तियाक अली खान है
पुलिस ने खादन से कोयला चोरी मामले में इस कंपनी के साइड इंचार्ज वाहिद खान नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर कड़ी पूछताछ की आरोपी वाहीद खान ने अपने बयान में पुलिस को बताया कि वह अपने मालिक इश्तियाक अली खान के कहने पर छाल कोयला खदान में कोयला चोरी का काम मिलकर करता था लेकिन सबसे बड़ी बात आज तक यह है कि आरोपी के बयान के आधार में आज तक पुलिस में जी एम रोड लाइन के मालिक इश्तियाक अली खान के ऊपर ना तो कोई अपराध दर्ज किया गया है और ना ही किसी प्रकार से कोई भी कड़ी कार्रवाई एसईसीएल प्रबंधक रायगढ़ ने अभी तक की है इस तरह आप सभी साफ साफ समझ सकते है कि केंद्र सरकार की सरकारी संपत्ति को किस तरह से रायगढ़ जिला के जिम्मेदार अधिकारी और छाल पुलिस के अधिकारी मिलजुल कर कोयला चोरी के मुख्य आरोपी इस्तियाक अली खान को बचाने का प्रयास कर उसकी काली कमाई को मिल बाट कर आपस में खा कर मौज मस्ती करने में मस्त है आखिर ऐसे भ्रष्ट लोगों पर कार्रवाई करेगा कौन यह एक बहुत बड़ा सवाल है यह आम जनता के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है