मुंगेली

सेना भर्ती का सपना अब होगा पूरा

सेना भर्ती का सपना अब होगा पूरा

प्रभात महंती 

अग्निवीर भर्ती परीक्षा की 8 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण 9 दिसंबर से होगा शुरु

जांजगीर-चाम्पा में होने वाले भर्ती में शामिल होने निःशुल्क बस सेवा भी उपलब्ध कराई जाएगी

महासमुंद : जिला प्रशासन तथा पूर्व सैनिक सेवा संघ महासमुंद के संयुक्त तत्वाधान में अग्निवीर भर्ती में अधिक से अधिक संख्या में युवा सफल हो इसके लिए शारीरिक दक्षता की तैयारी शुरू करने जिला प्रशासन द्वारा पहल की जा रही हैं। इसका प्रमुख उद्देश्य युवा जो अग्निवीर भर्ती परीक्षा में सफल होने तैयारी कर रहे हैं उन युवाओं की कमियों को बताकर उन्हें और बेहतर बनाने पहल की जा रही हैं।

ताकि अधिक से अधिक संख्या में युवा तैयारी कर अग्निवीर में भर्ती हों सके। इसमें 17 से 21 वर्ष के जिले, अन्य जिले व राज्य के निवासरत युवा, युवतियां शामिल होकर निःशुल्क प्रशिक्षण 9 दिसंबर से 16 दिसंबर 2023 तक प्राप्त कर सकेंगे। इसके लिए 8 दिसम्बर तक पंजीयन किया जा सकता है। गत 6 दिसंबर को कलेक्टर सभाकक्ष में इस संबंध में बैठक बुलाई गई जिसमें कलेक्टर श्री प्रभात मलिक ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आकाश राव गिरपुंजे व खेल अधिकारी श्री मनोज धृतलहरे को आवश्यक तैयारियां शुरू करने कहा गया।

युवाओं के बेहतर तैयारी पूरी करने आवश्यक सामग्री, मैदान जिसमें 1600 मीटर दौड़, लंबीकूद, ऊंचीकूद, पुल अप, जिक जैक रन, शटल रन इत्यादि किए जाने चर्चा किया गया। अग्निवीर भर्ती के लिए जिले में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसना में लोकनाथ डडसेना पूर्व सैनिक 88883-68895 से संपर्क किया जा सकता हैं व पुलिस लाईन महासमुंद में सुबह 6 बजे से 8 बजे तक व शाम 4 से 6 बजे तक निःशुल्क अनुभवी ट्रेनर्स द्वारा अभ्यास कराया जायेगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए पूर्व सैनिक सेवा संघ महासमुंद के संयोजक प्रदीप चंद्राकर के मोबाईल �

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email