जांजगीर-चांपा। जिले से आत्महत्या का मामला सामने आ रहा है, यहाँ ग्राम कुथूर में एक नवविवाहीता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है, जिसके बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। देखते ही देखते मृतक के घर के पास लोगों का हुजूम इकट्ठा हो गया। सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टर्म के लिए भेज दिया है। वहीँ मामले में जुट गई है।मिली जानकारी के अनुसार मृतिका का नाम अमृता यादव ने फांसी लगाकर ख़ुदकुशी कर ली, सुचना के बाद से इलाके में सनसनी फ़ैल गई, आत्महत्या के कारणों का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। वहीँ मौके पर पहुंची पुलिस कारणों की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि मृतका का पति सोनू साव रायगढ़ में ट्रक चालक है। दिवाली में वह ग्राम कुथूर स्थित अपने घर आया था और वापस चला गया था। मृतिका अपने दादा दादी के साथ रहती थी, जिसके दो जुड़वा बच्चे भी है। अमृता ने तीन वर्ष पूर्व प्रेम विवाह किया था, जिसने किन कारणों से आत्महत्या की इस बात का पता नहीं चल सका है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।