मुंगेली

महासमुन्द वार्ड नं. 14 में नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचंद राठी ने मितानीन प्रशिक्षण वर्ग में दी सहभागिता

महासमुन्द  वार्ड नं. 14  में नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचंद राठी ने मितानीन प्रशिक्षण वर्ग में दी सहभागिता

संवाददाता- प्रभात मोहंती..

महासमुन्द : वार्ड नं. 14 स्थित आंगनबाड़ी में आयोजित मितानीन महिला आरोग्य समिति के प्रशिक्षण वर्ग मे नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचन्द राठी शामिल हुये। उक्त प्रशिक्षण 2 दिवसीय है जिसमें 7 मितानीन समिति की महिलायें शामिल हुई थी। वार्ड नं. 1, 14, 15, 16 एवं वार्ड नं. 26 की महिला आरोग्य समिति का प्रशिक्षण था। एक समिति मे 10 महिलाये होती है। उक्त जानकारी मितानीन प्रशिक्षक रानी शर्मा ने दी। प्रशिक्षण वर्ग में नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचन्द राठी ने महिला आरोग्य समिति से कहा कि आप सभी वार्ड मोहल्ले में रहते है आपका डोर टू डोर सम्पर्क रहता है। बरसात का मौसम आने वाला है मौसमी बीमारी से लोगो को सतर्क करे आस-पास के गढ्ढों में बरसात का पानी न रूके इसके अलावा लोग अपने घरों के आस पास सफाई रखे इस बात को लेकर आम जनता को प्रेरित करे। नगर पालिका से सफाई दीदी कचरा लेने आते है डस्टबिन में कचरा इकट्ठा कर सफाई दीदी को ही कचरा देवे। इधर उधर न फेंके। 

बरसात ऋतु में पर्यावरण की दृष्टि से मोहल्ले के खाली जगहो में पौधारोपण कराये। इसके अलावा समिति के महिलाओं से राठी ने कहा कि महिला बाल विकास विभाग में महिला सशक्तिकरण को लेकर बहुत सी जनकल्याणकारी योजनायें चल रही है उसका लाभ लेवे। महतारी वंदन के बारे में पूछा गया सभी ने बताया कि हर माह उनके खाते में 1 हजार रूपये आ रहा है। महतारी वंदन को लेकर महिलाओं में खुशी है। कुछ महिलाये छूट गयी है लाभ से छ.ग. सरकार शीघ्र ही महतारी वंदन पोर्टल खोलने वाली है जिसमें वंछित महिलाये आनलाईन आवेदन जमा कर मातृत्व वंदन का लाभ उठावें। बाल कल्याण परिषद के वात्सल्य योजना की भी जानकारी आरोग्य समिति को दी गई कि जिन गरीब परिवार में माता पिता में से किसी एक या दोनो की मृत्यु पर बच्चें के पढ़ाई एवं पालन पोषण के लिए केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा 4000 रूपये प्रति माह दिया जाता है जिसके लिए विधिवत आवेदन किया जाता है निकट के आंगनबाड़ी से भी जानकारी ले सकते है।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email