हाशिम खान
सूरजपुर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास के निर्देशन में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदनी साहू के मार्गदर्शन में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डुमरिया के प्रांगण से अटल चौक डुमरिया तक विशाल साइकिल रैली एवं शपथ का आयोजन विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) के तहत मतदान के लिए सभी लोगों को जागरूक करते हुए एक विशाल रैली निकालकर मतदाता जागरूकता अभियान को लोकसभा चुनाव के तहत शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया,
इस कार्यक्रम का संचालन श्रीमती लता बेक स्वीप नोडल अधिकारी सूरजपुर, सहायक नोडल श्री जयराम प्रसाद, सुदर्शन दास, अखिलेश कुमार यादव, अजय देवांगन एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डुमरिया के प्राचार्य श्रीमती अंजू पैकरा एवं स्कूल के सभी शिक्षक गण इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना भरपूर सहयोग प्रदान किया।