
मुंगेली : बीती रात मुंगेली जिले में स्थित एक पेट्रोल पंप में अज्ञात बदमाशो ने बंदूक की नोक पर पैसों की लूट की घटना को अंजाम दिया है। मामले की जानकारी अनुसार बीती रात को लूट की दो घटनाएँ हुई है पहली घटना जिले के जरहागांव थाना क्षेत्र का है जहाँ लुटेरों ने दशरंगपुर मे पूर्व खाद्य मंत्री व विधायक पुन्नू लाल मोहले के पेट्रोल पंप पर धावा बोला यहां पर बीती रात को लगभग 12:30 बजे मोटर सायकल में सवार दो युवक पंप कांच के दरवाजे को तोड़कर कार्यालय के अंदर घुसे और कट्टे की नोक पर सो रहे कर्मचारियों को उठाया और पेट्रोल पंप के कमरे में रखी अलमारी दराज में ता़ेडफोड़ की और बैग में रखे 25000 को लेकर भाग गए साथ ही उन कर्मचारियों के मोबाइल भी लूट लिए।
वहीँ दूसरी घटना जरहागांव थाना अंतर्गत ग्राम बरेला में स्थित कांग्रेस नेता बसंत गुप्ता पिता स्वर्गीय बद्री प्रसाद गुप्ता के लक्ष्मी फ्यूल्स पेट्रोल पंप का है जहाँ आरोपियों ने सो रहे कर्मचारियों को उठाकर पेट्रोल पम्प की राशि 10,000 लूटे साथ ही चार कर्मचारियों से उनके मोबाइल भी लूट लिए प्रार्थियो ने इसकी सूचना जरहागांव थाने में पहुंचकर दी जिसके बाद पुलिस मामले की जाँच में जुटी हुई है बताया जा रहा ही की लुटेरे स्थानीय भाषा नहीं बोल रहे थे जिसके बाद यह शक जताया जा रहा है कि वे जरुर बाहर राज्य के होंगे.