
लोरमी : लोरमी ब्लॉक के गोंड़खाम्ही क्षेत्र से बड़ी खबर आ रही है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गोंड़खाम्ही गांव में एक परिवार में दशगात्र के कार्यक्रम में खाना खाने गए 72 लोग खाना खाने के बाद बीमार पड़ गए जिसमे 12 बच्चे भी व 60 वयस्क शामिल है 33 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है बताया जा रहा है कि खाना खाने के बाद कुछ लोगों को सुबह उल्टी-दस्त की शिकायत शुरू हो गई धीरे धीरे और भी लोगों को यह शिकायत शुरू हो गई सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है.