
बलौदाबाजार : बलौदाबाजार के पलारी थाना क्षेत्र से आज एक मकान में आग लगने से तीन लोगों की मौत की खबर आई है मिली जानकारी के अनुसार आज 21 सितम्बर को पलारी थाना क्षेत्र के टिपावन गाँव में निवासरत ग्रामीण दुर्पती बाई के घर में आग लग गई इस आग में दुर्पती बाई बेटी आकांक्षा और आदित्य जलकर मौत हो गई आग कैसे लगी इसका खुलासा नहीं हो पाया है इस घटना में विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है ।