बलोदा बाजार

महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली

महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली

हाशिम खान 

सूरजपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा आम चुनाव 2023 को दृष्टिगत रखते हुए शत् प्रतिशत मतदान हेतु स्वीप कार्यक्रम 04 से 09 नवंबर तक कलेक्टर एवं  जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी सुश्री लीना कोसम, संयुक्त कलेक्टर एवं जिला उप निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका वर्मा केे दिशा निर्देशन एवं प्राचार्य जे. आर. पैकरा जी के मार्गदर्शन में शासकीय नवीन महाविद्यालय चांदनी बिहारपुर के छात्र-छात्राओं को जिला मास्टर ट्रेनर और कालेज कैंपस स्वीप प्रोफेसर नोडल अधिकारी धीरेंद्र कुमार जायसवाल ने सर्वप्रथम छात्र छात्राओं को शपथ दिलाई तथा महाविद्यालय से रैली निकालकर गांव, वार्ड व मोहल्ले में भ्रमण कर लोगों को बिना किसी भय अथवा प्रलोभन के मतदान करने की अपील की। इस दौरान हाथों में मतदान संबंधी बैनर एवं पोस्टर लिए प्रेरक नारे लगाते हुए रैली के माध्यम से लोगों को लोकतांत्रिक देश का जिम्मेदार नागरिक होने के नाते अपनी अहम भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया गया।

No description available.

मतदाताओं को मतदान करने के महत्व से अवगत कराया गया। वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांग जनों तथा अशक्त मतदाताओं को निर्वाचन आयोग के द्वारा मतदान की सुविधाओं के बारे में भी अवगत कराया गया। दीवारों में मतदाता संबंधी स्लोगन की  पेंटिंग कर मतदान करने हेतु आह्वान किया गया। महाविद्यालय परिसर में विद्यार्थियों के द्वारा चित्रकला, मेहंदी, रंगोली एवं पोस्टर लेखन का कार्यक्रम किया गया। मानव श्रृंखला आकार के माध्यम से शत् प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरक संदेश भी दिया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

इस कार्यक्रम में आभा रंजना कुजूर, स्वीप छात्र एम्बेसडर आरती जायसवाल, राजवीर सिंह, रितेश आर्य, शिखा दुबे, प्रियांशु जायसवाल, सचिन कुमार मिंज, चंद्रदेव राजवाड़े, अखिलेश रवि, नरेंद्र बंजारे, हरिशंकर डहरिया, श्रीमती सांडिल्य तथा भोला प्रसाद विशेष सहयोग रहा है।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email