बलौदाबाजार : बलौदाबाजार जिले में बलौदाबाजार सिटी कोतवाली से लगे ग्राम पुरेना खपरी में गाँव के तालाब के पास एक 25 वर्षीय युवक की लाश मिली पुलिस को जैसे ही इसकी सूचना मिली वह मौके पर पहुंची अज्ञात हत्यारों की तलाश में खोजबीन शुरू कर दी पुलिस को पूछताछ में मृतक युवक के दो दोस्तों के बारे में पता चला पुलिस ने दोनों को शक के आधार पर हिरासत में लिया और उनसे कड़ाई से पूछताछ की जिसपर दोनों आरोपियों ने हत्या की बात कबूल ली पुलिस ने जानकारी दी की सूरज निषाद और दीपचंद निषाद और जयचंद यादव तीनो ही अच्छे दोस्त थे जयचंद का सूरज निषाद के यहाँ आना जाना था एक दिन दोनों भाइयो सूरज और दीपचंद ने जयचंद को अपनी बहन के साथ छेड़छाड़ करते हुए देख लिया था तब से दोनों जयचंद को अपनी बहन के साथ किसी अवैध सम्बन्ध में होने का शक करते थे और इसी के चलते दोनों भाइयो ने जयचंद की हत्या की साजिश रची बीती शाम शुक्रवार को दोनों आरोपियों ने मृतक जयचंद को अपने बाइक से गाँव के बाहर घुमाने के बहाने ले गए और सूना जगह देखकर जयचंद के सिर पर डंडे से वार करके उसकी हत्या कर दी और वे वहां से फरार हो गए बहरहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है ।