
बलौदा बाजार जिले के पलारी में देर रात एक कार सड़क हादसे का शिकार हो गया इस हादसे में कार सवार पति-पत्नी की मौत हो गयी मिली जानकारी के अनुसार रायपुर से बलौदाबाजार जा रहे कार सवार सोनी परिवार को पलारी से 6 किलोमीटर दूर ग्राम कुसमी के पास पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही पति पत्नी की मौत हो गयी वही कार में बैठी उनकी दो बेटियां घायल हो गई वही पिकअप चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया उन्हें उपचार के लिए रायपुर अस्पताल में एडमिट किया गया है हादसे में बलौदा बाजार निवासी जोगेंद्र सोनी 57 साल पत्नी गीता सोनी 54 साल की मौत हो गयी वही उनकी दो बेटियां आयुषी सोनी 22 साल, नुपुर सोनी 20 साल व पिकअप चालक भिलाई निवासी नंदकिशोर शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए हादसे में अपने मम्मी-पापा को खो चुके दोनों बहने उन्हें देखने की जिद करते रहे उनके रिश्तेदारो ने मम्मी-पापा का उपचार चलने का दिलासा देकर उन्हें शांत कराया.