
बलौदा बाजार जिले के गिधौरी थाना क्षेत्र में एक ट्रक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी जिससे एक महिला की मौत हो गई वहीँ दो लोग घायल हो गए मीडिया में आई खबर के अनुसार गिधौरी थाना क्षेत्र के महानदी पुल के पास आज शनिवार सुबह (30 मार्च) को एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक को अपने चपेट में ले लिया जिससे बाइक में सवार महिला की दर्दनाक मौत हो गई वहीं बाइक चालक महिला का पति और बच्चा दोनों घायल हो गए जिसे अस्पताल में भर्ती किया गया है इस घटना के बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया है। खबर लिखे जाने तक ग्रामीणों को समझाने के लिए पुलिस की टीम पहुँच चुकी थी.