
भाटापारा : भाटापारा में बीती देर रात SBI के पास स्थित एक मोटर्स सर्विसिंग सेंटर में भीषण आग लग गई इस आगजनी से करीब 50 लाख रुपए के सामान की हानि होना बताया जा रहा है बताया जा रहा है कि भाटापारा थाना क्षेत्र के आशा मोटर्स के सर्विसिंग सेंटर में देर रात अचानक भीषण आग लग गई जिससे 45-50 पुरानी मोटरसाइकिलें एवं स्पेयर पार्ट्स जलकर खाक हो गए अंदेशा लगाया जा रहा है कि आग लगने का कारण शॉर्टसर्किट हो सकता है ।