
बलौदाबाजार : बलौदाबाजार जिले के बिलाईगढ़ ब्लॉक के कैथा गांव से आज एक पांच वर्षीय बालक के अपहरण होने की खबर आई है सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कृष्ण कुमार साहू का बेटा कुणाल रोज की तरह आज भी स्कूल सरस्वती शिशु मंदिर में जाने के लिए स्कूल वैन में सवार हुआ रास्ते में वैन के ड्राईवर ने बच्चे को एक एटीएम के पास उतार दिया जिसे एक बाइक चालक ने अपने साथ बैठाया और अपने साथ ले गया जब स्कूल टीचर बच्चे का टिफिन लेकर क्लासरूम गया तब बच्चे के नहीं आने की उसे जानकारी मिली जिसके बाद उन्होंने उनके परिजनों को सूचित किया
पुलिस में शिकायत के बाद पुलिस ने वैन चालक के ड्राईवर को हिरासत में लिया उसने पूछताछ में बताया की उसके नंबर पर एक अंजान नंबर से फोन आया था जिसने खुद को बच्चे का पिता बताया था और बच्चे को कही ले जाने की बात कहते हुए उसे एटीएम के पास छोड़ने के लिए कहा वैन चालक ने बच्चे को गांव के पास एक एटीएम के सामने छोड़ा जिसे एक पैशन प्रो चालक ने अपने साथ बैठाया और उसे ले गया बाइक चालक की फुटेज एक पेट्रोल पम्प से मिल चुकी है पुलिस ने सभी थानों में अलर्ट जारी कर दिया है खबर लिखे जाने तक बच्चे का कोई पता नहीं चल पाया था अंदेशा लगाया जा रहा है की बच्चे का किसी जानकर इन्सान ने अपहरण किया होगा बहरहाल पुलिस अपनी छानबीन कर रही है