
बलौदाबाजार : गणतंत्र दिवस के पहले बलौदाबाजार और भाटापारा जिले में 17 प्रधान आरक्षकों और 34 आरक्षकों का ट्रांसफर किया गया है कुल 51 पुलिसकर्मियों को ट्रांसफर हुए हैं इनमें से ज्यादातर आरक्षक थानों में तैनात हैं तो कुछ रक्षित आरक्षी केंद्र में तैनात बताए जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने यह तबादला आदेश जारी किया हैं। प्रधान आरक्षक रामगोपाल शर्मा को थाना गिधौरी से यातायात शाखा भाटापारा में भेजा गया है। वहीं प्रधान आरक्षक अलखराम डहरिया का तबादला पुलिस चौकी लवन से गिधपुरी थाना किया गया है।