
बलौदाबाजार : बलौदाबाजार जिले के सरसींवा थाना क्षेत्र के भिनोदा गाँव से जमीन के छोटे से टुकड़े के विवाद में दो महिलाओं की हत्या की खबर सामने आई है मीडिया में आई खबर के अनुसार भिनोदा गाँव निवासी आरोपी धरम लाल ने जमीन विवाद में अपने पड़ोस में रहने वाली अपने भाभी और बहन को घर घुसकर रॉड से उन दोनों पर हमला कर दिया इस हमले में जहाँ भाभी लक्ष्मी मानिकपुरी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई तो वही बहन बसंती मानिकपुरी की हॉस्पिटल ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई खबरों के अनुसार आरोपी धरम लाल का उसके भाभी और बहन के साथ जमीन को लेकर अक्सर विवाद होते रहता था लेकिन आज विवाद ज्यादा ही बढ़ गया और धरम लाल इतने गुस्से में आग बबूला हो गया कि उसने दो लोगों को मौत के घाट ही उतार दिया आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस में दी मौके पर पहुंची पुलिस के सामने आरोपी ने सरेंडर कर दिया पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया वहीँ दोनों शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.