महासमुन्द

5 दिवसीय राज्य स्तरीय आवासीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर बागबाहरा के समापन अवसर पर बालिकाओं का सम्मान

5 दिवसीय राज्य स्तरीय आवासीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर बागबाहरा के समापन अवसर पर बालिकाओं का सम्मान

प्रभात मोहंती 

लोगों को जागरूक करने स्वक्षता, नशा मुक्ति रैली, जागरूकता रैली निकाली गई।

महासमुंद:  कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के मार्गदर्शन में खेल एवं युवा कल्याण महासमुंद तथा जिला कूड़ो एसोसिएशन महासमुंद के संयुक्त तत्वाधान में राज्य स्तरीय आवासीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का भव्य आयोजन दिनांक 20 से 24 मार्च 2025 तक सांस्कृतिक भवन बागबाहरा में किया गया। जिला खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर 18 जिलों के पुरुष एवं महिला खिलाड़ियों के साथ प्रशिक्षकों ने उत्साह के साथ प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए। खिलाड़ियों ने नगरीय क्षेत्रों में स्वक्षता अभियान चलाया जिसमें मुख्य नगर पालिका अधिकारी बागबाहरा शामिल होकर परिसर की सफाई करने में अपना सहयोग दिया। विभिन्न क्षेत्रों में नशामुक्ति रैली निकाली गई जिसके माध्यम से लोगों को नशे से दूर रखने जागरूक किया गया। इसके अलावा राज्य स्तरीय आवासीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर में खेल कौशल का विकास जिसमें कूड़ो, कराते, किक बॉक्सिंग, सेल्फ डिफेंस के विभिन्न अभ्यास कराए गए, शिविर में रुकने एवं खाने की अच्छी व्यवस्था की गई थी। 

बालिकाओं को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से प्रोत्साहित कर उनको सम्मानित किया गया। कूडो एसोसिएशन महासमुंद के अध्यक्ष मीरा पंडा सचिव दीपक निषाद कोषाध्यक्ष उपेन्द्र प्रधान ने शिविर में 5 दिनों तक विभिन्न जिलों के प्रशिक्षकों के माध्यम से बेहतर अभ्यास कराया एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिता की तैयारियां की गई। आत्म रक्षा प्रशिक्षण शिविर का लाभ ले रहे बालिकाओं को समय समय पर हो रहे घटनाओं से अपनी स्वयं की रक्षा कर सकें जिसमें छत्तीसगढ़ के मार्शल आर्ट में दक्ष मास्टरों द्वारा ट्रेनिंग दिया गया। मास्टर ट्रेनर रघुनाथ नेताम धमतरी, अखिलेश आदित्य जांजगीर चांपा, उपेंद्र प्रधान व मीरा पंडा महासमुंद, रवीना साहू बालोद, अश्वनी ध्रुव गरियाबंद, जगन्नाथ साहू महासमुंद, तुलेश त्रिवेदी मोहला- मानपुर, तनुज यादव बालोद, केशव मंडावी बालोद, विद्या सागर कोरिया, धनीराम निराला बलौदाबाजार, डीजेंद्र कुर्रे महासमुंद, ब्रजेश कुमार कोरिया, नीलम मानपुर मोहला, योगेश साहू धमतरी, निरंजन साहू धमतरी, भारती देशमुख बालोद, मनीष कुमार मरावी बिलासपुर, योगेश्वरी जगत आदि ने प्रशिक्षण दिया।

 खेल अधिकारी मनोज कुमार घृतलहरे ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार का प्रशिक्षण से सभी बालिकाओं एवं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में एवं इस कला में दक्ष होंगे एवं मानसिक एवं शारीरिक रूप से भी विकास होगा एवं एक नए समाज, देश का उदय होगा। 5 दिवसीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खिलेश्वरी छोटू बघेल नगरपालिक अध्यक्ष बागबाहरा, उपाध्यक्ष देवेश साहू, एस डी बर्मन मुख्य नगरपालिक अधिकारी बागबाहरा, नरेश ठाकुर, लोकेश कुमार जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस, जिला पंचायत सदस्य हेमंत साहू, ताम्रध्वज बघेल, रूपेश प्रेम कुमार साहू, सविता दीवान, थानू राम, शिवा जगत, मिथुन अमित, मनता यादव पार्षद, अंकित बागबाहरा,भारती छोटू अग्रवाल जनपद सदस्य पिथौरा, कमल अग्रवाल उपसरपंच देवरी उपस्थित रहे। अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों को आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन करते हुए कहा कि इस प्रकार का आयोजन हर वर्ष होना चाहिए बागबाहरा में नगरवासियों को जागरूक किया जा रहा है निश्चित ही इसका लाभ क्षेत्रवासियों को होगा ।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email