
प्रभात मोहंती
महासमुंद : आज वार्ड क्रमांक 25 के नवनिर्वाचित भाजपा पार्षद भाऊ राम साहू ने वार्ड में जन आशीर्वाद रैली निकालकर वार्ड वासियों का आभार व्यक्त किया। वार्ड 25 स्थित श्री हनुमान मंदिर में पूजा कर श्री साहू ने जन आशीर्वाद आभार रैली का शुभारंभ किया। उन्होंने वार्ड के घर– घर जाकर नागरिकों का आशीर्वाद लिया। इस दौरान सैकड़ों लोग उनके साथ चल रहे थे।
उल्लेखनीय है कि वार्ड क्रमांक 25 राधा कृष्णन वार्ड से श्री साहू ने 387 वोटों के बड़े अंतर से जीत हासिल की थी। उन्हें 576 मत मिले थे। जीत के बाद आज श्री साहू ने आभार रैली निकालकर वार्ड वासियों के अपार जन समर्थन व प्यार के लिए घर घर जाकर आभार व्यक्त कर आशीर्वाद लिया।