
प्रभात मोहंती
महासमुंद : सब जूनियर नेशनल रग्बी चैंपियनशिप 2024 का आयोजन ग्वालियर मध्य प्रदेश में दिनांक 11 से 16 फरवरी 2025 तक आयोजित किया गया हैं। रग्बी प्रशिक्षक एवं व्यायाम शिक्षक डॉ. सुनील कुमार भोई ने बताया कि महासमुंद जिले से अजय प्रकाश साहू पिता ओम प्रकाश साहू नगर पंचायत तुमगांव, कुणाल जांगड़े पिता अजय जांगड़े ग्राम आमावस्, मयंक साहू पिता परसराम साहू तुमगाव का चयन राष्ट्रीय चैंपियनशिप में हुआ हैं जो छत्तीसगढ़ प्रदेश की सब जूनियर बालक टीम में शामिल होंगे।
राज्य स्तरीय चैंपियनशिप का आयोजन रायपुर में 19 जनवरी को आयोजित किया गया था जिसमें महासमुंद जिला का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा तथा महासमुंद ने कांस्य पदक जीतने में सफल रही। इससे पहले मयंक साहू व कुणाल जांगड़े ने 2 बार एवं अजय प्रकाश साहू ने 6 बार राज्य स्तर पर व एक बार राष्ट्रीय चैंपियनशिप में प्रतिनिधित्व किया है। राष्ट्रीय रग्बी 7 में चयन होने पर जिला खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे, सहायक क्रीड़ा अधिकारी अंजली बरमाल, एबीईओ हिना ढालेन, प्राचार्य पब्लिक स्कूल तुमगांव सुरेन्द्र मानिकपुरी, प्राचार्य भोरिंग लोकनाथ दीवान, व्यायाम शिक्षक डॉ. सुनील कुमार भोई, व्यायाम शिक्षक डोलेश होता, व्यायाम शिक्षक छन्नू साहू, रितेश अग्रवाल, उमेंद्र साहू, जीवन साहू, रामनारायण साहू, कमलेश्वरी साहू, पुष्पा साहू, भुवनेश्वरी शुक्ला, तनुश्री देशपांडे, दीप्ति वर्मा, एस. दास, संतोष यादव, मानकी कवर, पूजा साहू, गोपाल साहू, खिलेंद्र साहू, अभिषेक निर्मलकर, राहुल धिवर, भावेश तारक, विनय यादव, पुष्पेंद्र यादव, पार्थ शर्मा, अभिषेक नेहरू, सेवन साहू, प्रीतम साहू, निवेश मन्नाडे, पिंकी धीवर, संघ के खिलाड़ियों एवं जिले के व्यायाम शिक्षकों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।