महासमुन्द

कलेक्टर श्री लंगेह के मार्गदर्शन में अवैध धान परिवहन और भण्डारण में लगातार कार्यवाही जारी

कलेक्टर श्री लंगेह के मार्गदर्शन में अवैध धान परिवहन और भण्डारण में लगातार कार्यवाही जारी

प्रभात मोहंती

अभी तक 2 करोड़ 42लाख 70 हजार रुपए का 10 हजार क्विंटल से अधिक धान की जप्त 

महासमुंद : 15 जनवरी 2025/कलेक्टर श्री विनय लंगेह के मार्गदर्शन में जिले में धान खरीदी सुचारू रूप से जारी है। साथ ही अवैध धान परिवहन और संग्रहण पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। विभिन अंतरजिला चेक पोस्ट और अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट में  लगातार करवाई की जा रही है। इसके अलावा कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी स्वयं धान खरीदी केन्द्रों  में पहुंचकर धान खरीदी की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदारों , खाद्य विभाग द्वारा मंडी अधिनियम के तहत कारवाई किया जा रहा है

खाद्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 जनवरी तक 10 552 क्विंटल धान जप्त की गई है जबकि 18 वाहन को राजसात करने की कार्रवाई की जा रही है। जप्त की गई धान की लागत लगभग 2 करोड़ 42 लाख रुपए है। 

अभी बीते तीन दिनों में कार्रवाई की गई है

▪️बसना के ग्राम बसुला में 11 जनवरी को 152 बोरा धान जप्त कर मंडी अधिनियम के तहत कारवाई की गई।

▪️चेक पोस्ट पलसापाली में 13 जनवरी को 612 बोरी धान अवैध धान परिवहन करते हुए  पाए जाने पर कारवाई की गई ।

 ▪️13 जनवरी को ही सराईपाली अंतर्गत धान खरीदी उपरांत शासकीय धान को रिसाइक्लिंग किए जाने की खबर मिलने पर जाँच की गई। ग्राम टेमरी में रामबाई के कोठार में काले रंग में स्टेंसिल लगे हुए तथा धान ख़रीदी पूर्ण होने पर लगायी जाने वाली लाल स्याही की मुहर सहित वर्ष 2024_25 में धान खरीदी में उपयोग हुए कुल 350 ख़ाली बोरे  पाए गए जिनसे धान निकल कर पलटी कर दिया गया है एवं इसी तरह के समिति में उपयोग किए गए कुल 32 बोरे धान से भरे हुए मौके पर पाए गए 

इसके अलावा मौके पर कुल 525 संदिग्ध अवैध धान के बोरे भरे हुए पाए गए समस्त  557 बोरे धान को मौके पर जब्त कर कोटवार के सुपुर्द किया गया।उक्त धान को राजसात करने की कार्यवाही की गई।

▪️14 जनवरी को सरायपाली अंतर्गत ग्राम अर्जुनदा में 350 कट्टा अवैध धान जप्त किया गया ।

▪️आज सुबह रात्रि 3 बजे  500 पैकेट धान लोड कर सरसींवा से सरायपाली अवैध परिवहन किया जा रहा था जिसे अनुविभागीय अधिकारी (रा )बसना द्वारा  ग्राम कोटेनदहरा में पकड़ा गया तथा मंडी अधिनियम के तहत जब्त करने की कार्रवाई कर उप मंडी भंवरपुर के सुपुर्द दिया गया.

 ▪️अंतर्राज्यीय सीमा जाँच चौकी रेहटीखोल/बंजारीनाका में अवैध परिवहन करते हुए धान ट्रक पकड़ा गया। जाँच नाका प्रभारी श्री चंद्रहास प्रधान व अन्य सहायोगियों द्वारा 560 पैकेट धान जप्त किया गया है। वाहन में झारखंड से धान लोड कर खपाने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ लाये जाने की आशंका के आधार पर रोका गया है।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email