महासमुन्द

विकासखंड स्तरीय युवा उत्सव बागबाहरा में संपन्न।

विकासखंड स्तरीय युवा उत्सव बागबाहरा में संपन्न।


प्रभात महंती

मुख्य अतिथि अलका नरेश चंद्राकर ने किया उद्घाटन कर शुभकामनाएं दीं। 

महासमुंद : खेल एवं युवा कल्याण महासमुंद द्वारा विकासखंड स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन पब्लिक स्कूल बागबाहरा में 12 दिसंबर को आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि अलका नरेश चंद्राकर जिला पंचायत सदस्य, अध्यक्षता पुष्पेंद्र चंद्राकर, विशिष्ट अतिथि संजय मालवे, नंदू सोनी,  बलबीर सिंह बग्गा,  भूपेंद्र चंद्राकर उपस्थित रहे। अतिथि द्वारा प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं गई। समापन में अतिथि तहसीलदार बागबाहरा, के के वर्मा विकासखंड शिक्षा अधिकारी, एस के साहू प्राचार्य पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के परिणाम - सामूहिक लोकनृत्य में प्रथम स्थान योगराज एवं साथी ने प्राप्त किया। सामूहिक लोकगीत में प्रथम स्थान सूरज एवं साथी द्वितीय स्थान सुनीता धीवर, गीतांजलि चंद्राकर, सूरज पटेल ने प्राप्त किया। कविता प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सुनीता धीवर ने प्राप्त किया। चित्रकला में प्रथम स्थान चेतन राज दीवान एवं द्वितीय स्थान उर्वशी पटेल ने प्राप्त किया।

आयोजन को सफल बनाने में निर्णायक शेष नारायण साहू, विश्राम यादव, ऊषा चंद्राकर, धीरज तिवारी, फलेश साहू, बद्रिका ध्रुव, प्रीति श्रीवास्तव, मीना सोनवानी, मनीषा महानंद, धनश्याम साहू, उल्लास पटेल, किशनलाल मानकर, डोमार दास वैष्णव, अविनाश राव, देवेंद्र दिवान, पोषण चंद्राकर, हेमू दिवान, उमेश्वरी दिवान, मनीषा महानंद, घनश्याम साहू, पब्लिक स्कूल के समस्त स्टाफ, देवलाल सिन्हा का सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन प्रेम चंद डडसेना एवं विश्राम यादव ने आभार प्रदर्शन किया।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email