प्रभात महंती
राज्य स्तरीय सीनियर बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता भिलाई में आयोजित।
महासमुंद : छत्तीसगढ़ बॉल बैडमिंटन संघ द्वारा राज्य स्तरीय सीनियर बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता (महिला एवं पुरूष) का आयोजन बीएसपी ग्राउंड सेक्टर 4 भिलाई दुर्ग में दिनांक 29 नवंबर से 1 दिसंबर तक आयोजित किया गया हैं जिसमें महासमुंद जिले की महिला एवं पुरूष टीम हिस्सा लेने सुबह भिलाई रवाना हुई। जिला सचिव अंकित लूनिया ने बताया कि प्रतियोगिता के आधार पर राष्ट्रीय टीम का चयन किया जाएगा।
मिनी स्टेडियम बॉल बैडमिंटन कोर्ट में खिलाड़ियों को बादल मक्कड़ समाज सेवी, तन्मय लूनिया श्री बालाजी एजेंसी, मनोज धृतलहरे खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण महासमुंद, राजेश शर्मा, अंकित लूनिया, सेवन दास मानिकपुरी, सीमा मानिकपुरी, विनय भारद्वाज, लोकेश साहू की उपस्थिति में मुलाक़ात कर अच्छे प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दीं। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए बादल मक्कड़ ने अच्छे प्रदर्शन कर जिले का नाम रौशन करने कहा, खिलाड़ियों के लिए हर संभव सहयोग करने कहा गया।
जिले की सीनियर पुरूष टीम में शामिल खिलाड़ियों में यशवर्धन कहार, सागर बंजारे, डोमेश साहू, हिमांशु तिवारी, ओम प्रकाश ध्रुव, पंकज चंद्राकर, जुगेश नाथ भोई, राहुल कुर्रे, शुभम मानिकपुरी, प्रभात सेठ, भूषण यादव, विनय भारद्वाज, लोकेश साहू, गजेंद्र यादव, नीलेश पाण्डेय, कमल वर्मा, मेहुल चंद्राकर, मुरली राज पुरोहित, सुदर्शन दुबे एवं सीनियर महिला टीम में काजल, पूर्णिमा साहू, मनीषा साहू, दिव्या साहू, यश्वर्या, चंचल देवांगन, तान्या साहू, पुष्पांजलि ठाकुर, मेघा साहू, राधिका निषाद, ललिता ध्रुव, दीपशिखा साहू, रेणु साहू, लक्ष्मी चंद्राकर, वर्षा कोसरे, हीना चक्रधारी, दामिनी वर्मा, रूक्मणी साहू शामिल हैं।