द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा' से साभार
बागबाहरा एस डी एम उमेश साहू की कारवाई
बागबाहरा : कलेक्टर श्री विनय लंगेह द्वारा जिले में रेत के अवैध परिवहन करने वालों के विरुद्ध कठोर एवम् सतत कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। इसी तारतम्य में उमेश कुमार साहू एसडीएम बाग़बाहरा के मार्गदर्शन में आज शनिवार 26.10.2024 को प्रातः 07 बजे तहसील कोमाखान अंतर्गत ग्राम सिवनीकला स्थित कांदाजरी नदी में तहसीलदार कोमाखन हरीश ध्रुव ने औचक छापेमार कार्यवाही करते हुए अवैध रेत परिवहन करते 07 ट्रेक्टर को मौके में जब्त कर थाना प्रभारी कोमाखान को सुपुर्द किया गया।कलेक्टर के आदेशानुसार बाग़बाहरा एवं कोमाखान तहसील में खनिज के अवैध खनन और परिवहन पर लगातार कठोर कार्यवाही किया जायेगा।