महासमुन्द

वंदेभारत ट्रेन की सौगात क्षेत्रवासीयों को मिली...

वंदेभारत ट्रेन की सौगात क्षेत्रवासीयों को मिली...

प्रभात महंती 

सांसद रुक कुमारी चौधरी एंव विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा  ने ट्रेन का स्वागत कर उसे हरी झंडी दिखाकर रखाना किया

महासमुंद : वंदे भारत ट्रेन दुर्ग- विशाखापट्टनम दुर्ग का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद जंक्शन से वर्चुअल माध्यम से किया गया। यह ट्रेन शाम 5.08 बजे महासमुंद पहुंची, 14 मिनट रूकने के पश्चात 5.22 बजे महासमुंद सांसद श्रीमती रुपकुमारी चौधरी एंव विधायक योगेश्वर राजु सिन्हा ट्रेन का स्वागत कर उसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। महासमुंद रेलवे स्टेशन में वंदे मातरम ट्रेन के स्वागत के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी, स्कूल के बच्चों, सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।

Open photo

वंदे भारत ट्रेन के आगमन को लेकर शहर के बच्चों एंव नागरिकों में भारी उत्साह दिख रहा था और स्टेशन उपस्थित नागरिक ने बड़े उत्साह के साथ नई ट्रेन का स्वागत किया। साथ ही बड़ी संख्या में बच्चे एवं नागरिक सफर करने के लिए उत्सुक थे। गाड़ी नंबर 20829-20830 दुर्ग - विशाखापट्टनम- दुर्ग वंदे मातरम ट्रेन उद्घाटन स्पेशल के तहत 16 सितंबर को चलाई गई एवं 20 सितंबर से अपनी नियत समय सारणी, के अनुसार चलेगी, इस ट्रेन में कुल 16 कोचो की संख्या है।

Open photo

संबलपुर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी त्रिविक्रम सेठ ने बताया कि इस अवसर पर संबलपुर मंडल के 5 स्थानों महासमुंद स्टेशन, खरियार रोड स्टेशन, कांटाबांजी स्टेशन, टिटलागढ़ स्टेशन एवं केसिंगा स्टेशन पर समारोह आयोजित किया गया था। दुर्ग- विशाखापट्टनम वंदे भारत ट्रेन 50 मिनट में दुर्ग से महासमुंद पहुंचेगी और विशाखापट्टनम का 11 घंटे का सफर अब 8 घंटे में पूरा होगा। ये ट्रेन दुर्ग, रायपुर, महासमुंद, खरियारोड, कांटाबांजी, टिटलागढ़, केसिंगा, रायगढ़ा, विजयनगरम, विशाखापट्टनम में रुकेगी। उक्त ट्रेन 130 किमी प्रति घंटा की स्पीड से चलेगी, जिसकी औसंत स्पीड 70 रहेगी।

ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी

गौरतलब है कि दुर्ग-विशाखापट्टनम वंदे भारत ट्रेन का परिचालन 20 सितंबर से सप्ताह में 6 दिन नियमित होगा। दुर्ग से विशाखापट्टनम के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का 8 स्टेशन पर स्टापेज दिया गया है। दुर्ग से सुबह 5.45 बजे रवाना ' होकर 6.08 बजे रायपुर व 6.38 बजे महासमुंद पहुंचेगी। बाद 7.15 को ओडिशा के खरियार रोड, 8 बजे कांटाबांजी, 8.30 को टिटिलागड़, 8.45 बजे केसिंगा और 10.50 को रायगढ़ा पहुंचेगी। इसके बाद ट्रेन 12.35 को आंध्रप्रदेश के विजयनगरम और वहां से दोपहर 1.45 बजे विशाखापट्टनम पहुंचेगी।

Open photo

विशाखापट्नम से वहां से दोपहर 2.50 को वापसी के लिए रवाना होकर निर्धारित स्टापेज से होकर रात 10.50 बजे दुर्ग वापस लौटेगी। इस तरह यह ट्रेन एक दिशा में 566 किमी की दूरी 8 घंटे में तय करेगी। यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी। गुरुवार को तकनीकी रखरखाव के लिए इस ट्रेन का परिचालन नहीं रहेगा।

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email