महासमुन्द

नगर पंचायत मरवाही में लोहारी सहित तीनों ग्राम पंचायत को मिलेगा आवास विधायक मरवाही प्रनव कुमार मरपच्ची ने किया अस्वस्थ

नगर पंचायत मरवाही में लोहारी सहित तीनों ग्राम पंचायत को मिलेगा आवास विधायक मरवाही प्रनव कुमार मरपच्ची ने किया अस्वस्थ

 नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने कहा करेंगे हड़ताल 

मरवाही : वर्तमान में लोहारी मरवाही कुम्हारी तीनों ग्राम पंचायत को मिला कर नगर पंचायत हो गया है किन्तु समस्या ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना से , आवास योजना के सभी,हितग्राही  लाभान्वित नहीं हो पा रहे हैं जबकि पूर्व सर्वे (सर्वेक्षणों ) के मुताबिक लगभग अकेले लोहारी से ग्रामीण आवास योजना के हितग्राही 800(आठ सौ) को न मिल पाना बडी बात है 

वहीं मरवाही और कुम्हारी को मिलाकर दो कमरा मकान और ग्रामीण आवास प्लस को मिलाकर लगभग 2500 दो हजार पांच हितग्राही होंगे जिनको नगर पंचायत मरवाही होने से उक्त हितग्राहियों को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास बड़ी तादाद में नहीं मिल सकता एक तरफ भारत सरकार ग्रामीण क्षेत्र में पूरी सूची उठाकर आवास दे रही है वहीं नगरीय निकायों में महज सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ प्रदेश में 9,000 नव हजार शहरी आवास दिया जाने का विकल्प अपनाया जाना है 

अब मरवाही नगर पंचायत के वे गरीब लोग जिनका नाम सूची में शामिल है जिन्हें दिया जाना था अचानक नगर पंचायत का अस्तित्व में आ जाने से इन हितग्राहियों को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास बड़ी तादाद में नहीं मिल पाएगा केवल पूर्व में कांग्रेस के बड़े पूंजीपतियों के द्वारा जबरन ग्रामीणों में थोपा गया नगर पंचायत का भुगतान अपने मिलने वाले आवास की कीमत चुकाकर भरपाई करने को मजबूर हैं

एक तरफ भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में युवा नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा विधायक प्रणव मरपच्ची जी से मांग किया गया है कि मरवाही लोहारी कुम्हारी तीनों ग्राम पंचायत की सम्पूर्ण पूर्व ग्रामीण आवास योजना में शामिल हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाए अब प्रशासन सरकार क्या करती हैं देखने वाली बात है ग्रामीणों का कहना है यदि आवास योजना का लाभ नहीं दिया गया तो हम नगर पंचायत मरवाही का बहिष्कार करेंगे

More Photo

    Record Not Found!


More Video

    Record Not Found!


Related Post

Leave a Comments

Name

Contact No.

Email