
हाड़ापथरा। सड़क पर दो युवक बाइक में पता पूछने के लिए एक युवक को बुलाया युवक के हाथ में मोबाइल देख कर लूटने के प्रयास किया विरोध करने पर दोनों बाइकर्स ने उक्त युवक को मरते दम तक पीटा इतना मारा इतना मारा जब तक युवक बेहोश ना हो गया मरा हुआ समझकर मोबाइल लूटकर फरार हो गए फरार।
जी हां या कोई मुंबई की घटना नहीं है बसना थाना अंतर्गत दक्षिण दिशा में ग्रामहाड़ा पथरा के गलियों की घटना है देर रात घर के सामने हाडा पथरा का एक युवक खड़ा था तभी एक बाइक में दो अज्ञात युवक पहुंचे एवं आगे का रास्ता पूछे सुनसान रात देखकर पहले तो एक शख्श ने करने पीड़ित का मोबाइल छीना जब पीड़ित ने इसका विरोध किया तब दोनों बाइकर उतर कर अंधाधुन उस पर टूट पड़े और तब तक वह मारते रहे जब तक कि पीड़ित खून से लतपथ और बेहोश ना हो गया, मारने पीटने के बाद मरा हुआ समझकर उसके मोबाइल जेब से पैसे निकाल कर रफूचक्कर हो गए किसी ने परिजनों कल बताया तब बसना अस्पताल में परिजन ने तत्काल भर्ती किया चिकियस्क ने गंभीर स्थिति को देखते हुए रायपुर के बड़े हॉस्पिटल में रेफर करने की सलाह दिया आज 24 अप्रैल देर रात की घटना।