
प्रभात महंती
महासमुंद : पूजा शर्मा (मोहनी एल्बम फेम) और शील वर्मा की लवस्टोरी केमेस्ट्री फिल्म "ले चलहहूं अपन दुवारी" को लेकर आज एक प्रेस वार्ता में कलाकारों ने कहा कि इस फिल्म का प्रदेश में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। यह फिल्म आगामी 10फरवरी को महासमुंद के विठोबा टाकीज में भी लगने वाली है।