
बागबाहरा : जैन श्री संघ सेवा समिति के तत्वावधान में जिनकुशल सुरि जन्म महोत्सव का भव्य आयोजन 23 जनवरी बुधवार को किया जा रहा है, इस अवसर पर विभिन्न धार्मिक आयोजन के बाद रात्रिकालिन अखिल भारतीय भक्ति गीत प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा
आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि जिन कुशल सूरिश्वर गुरुदेव के 739 वे जन्म जयंती के अवसर होने वाले इस महोत्सव का इस साल 32 वा वर्ष है , इस साल के कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सिकंदराबाद के कुशल भजन गायक शरद गेलड़ा और अखिल भारतीय भक्ति गीत प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों से आई भजन मंडलियों की आकर्षक प्रस्तुति रहेगी, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परम गुरु भक्त प्रकाश चंद मालू रायपुर , अध्यक्षता राजेश गिडिया , विशेष अतिथि सुरेश कानूगा , रतन कोटडिया , राकेश लोढा होंगे . आयोजन के दिन प्रातः 5 बजे प्रभातफेरी , सुबह 7 बजे स्नात्र पूजा, दोपहर 12 बजे दादा गुरुदेव की बडी पूजा के बाद रात्रि 7-30 बजे भजन संध्या के बाद रात 10 बजे से भक्ति गीत प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय विमलनाथ जैन मंदिर में होगा