
महासमुंद : महासमुंद जिले के सिरपुर क्षेत्र से लगे बोरिद अमलोर जंगल में आज शनिवार 22 दिसंबर को हाथियों के एक झुण्ड ने एक महिला को कुचल कर मार डाला मृतका महिला बिरझा यादव 37 पति ओंकेश्वर यादव रिवाडीह जिला बलौदाबाजार की रहने वाली बताई गई है। वह गांव की अन्य महिलाओं के साथ लकड़ी लाने के लिए सुबह 5 बजे गांव से जंगल गई थी। की अचानक उस स्थान पर हाथी आ धमके जिसके बाद वे सब भागने लगे लेकिन हाथियों के दल ने बिरझा यादव को कुचल कर मार डाला वन विभाग को इसकी सूचना दे दी गई थी.