
कांकेर जिले के तडोकी थाना क्षेत्र के मुरनार के जंगल में DRG जवानो की मुठभेड़ नक्सलियों से हुई इस मुठभेड़ में 2 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है SP केएल ध्रुव ने इसकी पुष्टि की है यह मुठभेड़ देर रात की बताई जा रही है बताया जा रहा है कि सर्चिंग में निकले जवानो पर नक्सलियों ने हमला किया जवानो के जवाबी कार्रवाई पर दो नक्सली ढेर हो गए मुठभेड़ खत्म होने के बाद वहां सर्चिंग में 2 एसएलआर, एक थ्री नॉट थ्री बंदूक के अलावा एक 315 बोर की बंदूक बरामद की गई