
कांकेर : पखांजुर में आज बीएसएफ जवानो और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ होने की खबर आई है मिली जानकारी के अनुसार पखांजुर के प्रतापपुर थाना के ग्राम मोहल्ला में आज BSF के जवान सर्चिंग के लिए निकले हुए थे तभी नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में 4 जवान के शहीद होने की खबर मीडिया में आई है इससे पहले 1 जवान के शहीद होने की खबर आई थी वही 3 जवानो को घायल बताया गया था ।