प्रभात महंती
ग्राम सेवाती में महेश घृतलहरे की हत्या के करने वाले एक विधि संघर्षरत् बालक सहित 04 आरोपी महासमुन्द पुलिस की गिरफ्त में।
पैसों की लेन देन के कारण हत्या की घटना को दिया अंजाम।
घटना की सूचना मिलने के 24 घंटे के भीतर महासमुन्द पुलिस टीम ने पकडा हत्यारों को।
महासमुंद : घटना का संक्षित विवरण इस प्रकार है कि मृतक महेश कुमार घृतलहरे पिता विशाल घृतलहरे उम्र 35 वर्ष सा. सेवाती बागबाहरा महासमुन्द का मर्ग जांच किया गया। जांच के दौरान घटना स्थल निरीक्षण, शव निरीक्षण, पी.एम. रिपोर्ट, गवाह एवं परिजनों के कथन से अज्ञात व्यक्ति द्वारा किसी ठोस वस्तु से मृतक को मारकर चोंट पहुंचाने से मृतक की मृत्यु होना पाये जाने से अज्ञात आरोपी के विरूध्द थाना बागबाहरा में अपराध धारा 302 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान पुलिस की टीम के द्वारा संदेही (01) अमन देवांगन पिता गिरधर देवांगन उम्र 20 वर्ष सा. ग्राम सेवाती बागबाहरा, महासमुन्द (02) कोमल ऊर्फ विक्की चंद्राकर पिता चौन कुमार चंद्राकर उम्र 19 वर्ष सा. ग्राम सेवाती बागबाहरा, महासमुन्द (03) संजू देवांगन ऊर्फ टिकेश्वर देवांगन पिता गणेश राम देवांगन उम्र 32 वर्ष सा सा. ग्राम सेवाती बागबाहरा, महासमुन्द एवं एक विधि से संधर्षरत् बालक को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया घटना के संबंध में पूछताछ करने पर पुलिस टीम को गोलमोल जवाब देकर गुमराह करने लगे।
पुलिस टीम के द्वारा पूछताछ में संतोषप्रद जवाब नही मिलले से बारिकी एवं कडाई से पूछताछ करने पर बताया कि मृतक से पुराने रंजिश एवं हार्वेस्टर से धान कटाई की पुराना बकाया राशि को लेकर हाथ मुक्का से एवं डंडा से मारपीट किये तब मृतक वहा से भाग जाने से उसे पुनः ढूंढ़ कर मृतक के साथ हाथ मुक्का एवं डंडा से मारपीट किया जिससे मृतक की मृत्यु हो गया उसके शव को अडिंगा धोड़गी नाला जोक नदी के किनारे ग्राम रेवा मे शव को दफना दिये और अपराध करना स्वीकार किये। जिस पर पुलिस की टीम के द्वारा 03 आरोपी एवं एक विधि संधर्षरत् बालक के विरूध्द थाना बागबाहरा में अपराध धारा 302, 307, 201, 24 भादवि के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया हैं।
उक्त कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी (पु.) बागबाहरा श्री यूलैण्डन यार्क , थाना प्रभारी बागबाहरा निरीक्षक प्रवीण चौहान सउनि जनक लाल पटेल ,प्रआर राजेश मिश्रा आरक्षक मेहत्तर साहू ,एकलब्य बैस ,जितेन्द्र ध्रुव ,इन्द्रजीत साहू , नुतेन्द्र साहू, विरेन्द्र तिवारी का विशेष योगदान रहा।