
कांकेर : कांकेर जिले में आज सुरक्षा बल के जवानो ने सर्चिंग के दौरान नक्सलियों के छुपाए हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद किया है मीडिया में आई खबर के अनुसार जिले के कटगांव के पहाड़ी पर आज मंगलवार (5 मार्च) को बीएसएफ और जिला पुलिस की संयुक्त टीम सर्चिंग के लिए निकली थी सर्चिंग के दौरान जवानो ने नक्सलियों के द्वारा छुपाए हथियार व विस्फोटक सामग्रियों को बरामद किया मिले हथियारों में भरमार बंदूक, 1 नग देशी पिस्टल, 2 नग इंसास रायफल का मैगजीन व 5 नग जिंदा कारतूस, डेटोनेटर व दो पैकेट गनपावउडर सहित अन्य हथियार है. इन जब्त हथियारों को प्रतापपुर थाने को सौंपा गया है ।