
कांकेर : राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह आज गुरुवार 21 फरवरी को कांकेर सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए भूपेश सरकार पर हमला बोला डॉ. सिंह ने कहा कि सरकार अपना एक भी वादा पूरा नहीं कर रही है. अपने हर मुद्दे से पलट रही है. ये सरकार भय आतंक के बल पर बदलापुर की राजनीति कर रही है. जनता से जितने वादे भूपेश बघेल ने किए थे, उन सब वादों से वे पलट गए हैं. दो महीने के कार्यकाल में भूपेश सरकार ने सिर्फ तबादले किए हैं जिनको वे कोसते थे और अपने से दूर रखा था आज उन्हें गले लगा रहे हैं. डॉ. सिंह ने भूपेश सरकार के रेत खनन के फैसले पर भी हमला बोला उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों से खदान छीनकर रेत माफियाओं को देकर बढ़ावा देने का काम किया जा रहा है. सीएमडीसी ऑक्शन में रेत का भाव अब चारगुना कीमत से बेची जाएंगी साथ ही सिंह ने लोकसभा चुनाव 2019 में छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीट जितने का दावा किया है. आपको जानकारी दे दें कि सिंह कोंडागांव में हो रहे क्लस्टर बैठक में शामिल होने जा रहे थे इसी दौरान वे कांकेर सर्किट हाउस में पहुंचे थे ।