
कांकेर जिले में सिविल लाइन स्थित अतिरक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रशांत कुमार शिवहरे के घर आज सुबह 3 भालुओं के घुसने की खबर आई है इसकी सूचना वन विभाग को लगते ही वन विभाग टीम मौके पर पहुँच चुकी है पुलिस ने सिविल लाइन इलाके को सील कर दिया है भालुओं को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम पिंजरे में शहद रखकर लालच देने की कोशिश कर रहे हैं जज के परिवार ने खुद को घर के अंदर बंद रखा है। खबर लिखे जाने तक भालुओ को पकड़ने के लिए रेस्क्यू जारी था.