
कोरबा जिले के पाली थाना क्षेत्र के एक गांव के पास एक प्रेमी जोड़े की पेड़ पर फांसी से लटकती हुई लाश मिली है बताया जा रहा है कि युवक सूरज धनुहार 22 वर्ष भरूवामुड़ा ग्राम निवासी व ग्राम कटीपारा निवासी पार्वती बाई (19) का लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. वे दोनों आपस में शादी भी करना चाहते थे लेकिन दोनों के परिजन इसके खिलाफ थे जिसके बाद युवक और युवती दोनों गुरुवार दोपहर से अपने घर से गायब थे जब परिजनो ने उनकी तलाश की तो वे नहीं मिले और शुक्रवार की सुबह दोनों का शव गांव से करीब पांच किमी दूर पहाड़ के ऊपर पीपरडीह (नरसिंहगंगा) में पेड़ से लटके मिली दोनों ने एक ही चुन्नी से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली थी. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.