
कोरबा जिले के बेलगिरी बस्ती के पास आज गुरुवार (27 जून) को एक स्कूली वाहन और ऑटो कि टक्कर हो गई एक गर्भवती महिला व स्कूली वाहन टाटा मैजिक में सवार छात्र घायल हो गए लगभग 20 से लोगों के घायल होने कि खबर है एक बच्चें की हालत गंभीर बनीं हुई है. उसे निजी अस्पताल रिफर कर दिया गया है. घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी मुख्यालय समेत तमाम अधिकारी बालको अस्पताल जा पहुचे हैं.