
बीते दिन मंगलवार (21 मई) की रात को एक हाथी ने एक ग्रामीण को कुचलकर मार डाला बताया जा रहा है कि जिले के मदवानी गांव में 60 वर्षीय बुजुर्ग लगन सिंह राठिया केले के खेत पर देखभाल करने के लिए वहां सोया हुआ था जिसपर बीती रात एक जंगली हाथी ने उस पर हमला कर दिया और पैर से कुचल दिया जिससे ग्रामीण की दर्दनाक मौत हो गई इस घटना की जानकारी लोगों ने वन विभाग को दी जिसके बाद वन विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे हैं और मामले की जानकारी ले रहे हैं ।