
कोरबा के नेशनल हाईवे 111 के चैतमा झुलना नाला के पास एक आज ट्रक ने मॉर्निंग वॉक पर निकले दो लोगो को ठोकर मार दी ठोकर लगने से एक व्यक्ति ट्रक के पहिए के नीचे आ गया जिससे उसकी कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई वही दूसरा व्यक्ति दूर फेंका गया उसे भी चोटे आई है सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आज शुक्रवार (17 मई) की सुबह लगभग 5.45 से छह बजे के बीच एनटीपीसी का सेवानिवृत्त कर्मी फूलचन्द्र सतनामी 62 वर्ष और फुलेश्वर सिंह कोर्राम 40 वर्ष मॉर्निंग वॉक के लिए निकले हुए थे कि उनके पीछे आ रही सरिया लोड ट्रक का पहिया भस्ट हो गया जिससे ट्रक अनियंत्रित हो गया और फूलचन्द्र सतनामी और फुलेश्वर सिंह कोर्राम को ठोकर मार दी फूलचन्द्र सड़क पर गिर पड़ा और उसकी ट्रक के पहिये से दबकर मौत हो गई वही फुलेश्वर दूर फेंका गया वह घायल हो गया हादसे के बाद ट्रक का ड्राईवर गाड़ी छोड़कर भाग खड़ा हुआ मृतक ग्राम कुटेलामुड़ा में परिवार के साथ रहता था वह ग्राम बलगी का मूल निवासी था पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है ।